हरिद्वार के सिडकुल में एलईडी बल्ब बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग। पहुंची दमकल विभाग की टीम
रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल की एक एलईडी बल्ब बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लग गई। सिडकुल के सेक्टर 6 ए के प्लाट नम्बर 94 में शक्ति इंडस्ट्रीज स्तिथ है।
आग लगने के बाद फैक्ट्री कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते फैक्ट्री में अंदर से लेकर बाहर तक धुआं फैल गया और आग ने विकराल रूप ले लिया।
इस दौरान कर्मचारियों ने दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही है।
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल दमकल विभाग की टीम जांच में जुटी है।