अपराध: यहां लोहे की रॉड से सिपाही पर हमला। आरोपी फरार, मुकदमा दर्ज

यहां लोहे की रॉड से सिपाही पर हमला। आरोपी फरार, मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी। उत्तराखंड में खाकी पर हमले का सिलसिला जारी है। हरिद्वार से लेकर हल्द्वानी तक हमले रूकने का नाम नहीं ले रहे है।

इससे पहले भी हल्द्वानी में कई बार पुलिसकर्मियों पर हमले हो चुके है, लेकिन कार्रवाई होने के बाद भी लगातार हमले जारी है।

अब फिर एक पुलिस सिपाही से मारपीट का मामला सामने आया है। भोटियापड़ाव चैकी के सिपाही पर एक आरोपी ने लोहे की राॅड से हमला कर दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम पुखाडी, पोस्ट रज्यूडा, थाना लमगडा, अल्मोडा निवासी पान सिंह ने पुलिस को बताया कि वह भोटियापड़ाव चैकी में सिपाही है। विगत 27 अक्टूबर को उसकी रात्रि गश्त ड्यूटी पीसीवी आइआरबी हयात सिंह के साथ लगी थी।

कलावती चैराहे पर गश्त के दौरान एक युवक को संदिग्ध हालत में घूमते हुए पकड़ा। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम मनोज नेगी पुत्र आनंद नेगी बेलपोखरा, पोस्ट कालाढूंगी निवासी बताया।

आरोप है कि, सिपाही पान सिंह को युवक रात्रि में घूमने का स्पष्ट कारण नहीं बता सका। शक होने पर उन्होंने युवक से सख्ती से पूछताछ शुरू की। तभी आरोपी ने पैरों के पीछे छिपाई लोहे की राॅड निकालकर सिर पर हमला कर दिया।

इस दौरान अचानक हुए इस हमले से सिपाही पान सिंह संभल न सके और वह जमीन पर गिर गए। इसका फायदा उठाकर आरोपी मनोज नेगी फरार हो गया।

साथ ही पुलिस कर्मी हयात सिंह ने सिपाही पान सिंह को अस्पताल पहुंचाकर इलाज करवाया।

पुलिस ने आरोपी मनोज के खिलाफ गालीगलौज व सरकारी कार्य में बांधा डालने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।