राजनीति: पीएम मोदी मुख्यमंत्री ने भेंट की अल्मोड़ा की बाल मिठाई। पीएम ने की जमकर सराहना

पीएम मोदी मुख्यमंत्री ने भेंट की अल्मोड़ा की बाल मिठाई। पीएम ने की जमकर सराहना

देहरादून। एक बार फिर अल्मोड़ा जिला सुर्खियों में है। पिछली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहाड़ के बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने बाल मिठाई भेंट की थी। इस बार फिर पीएम मोदी उत्तराखंड दौरे पर आये तो उनके वापस लौटते समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें उनकी पसंद की बाल मिठाई भेंट की।

इस मौके पर पीएम मोदी ने बाल मिठाई की जमकर सराहना की है। इससे पहले पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम में भी वह इसका जिक्र कर चुके हैं। शनिवार को जब पीएम मोदी दिल्ली लौटने लगे तो जाॅलीग्रांट एयरपोर्ट पर उन्हें मुख्यमंत्री धामी ने अल्मोड़ा की बाल मिठाई भेंट की।
इससे पहले भी मोदी को अल्मोड़ा की बाल मिठाई भेंट की जा चुकी है। सीएम ने ट्वीटर पर इस बात का जिक्र भी किया है।
गौरतलब है कि, उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की बाल मिठाई पूरे देश में प्रसिद्ध हैं। देश-विदेश से कई लोगों बाल मिठाई का स्वाद लेने यहां पहुंचते है। बाल मिठाई की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है।

 

यह शुद्ध पहाड़ी खोये की बनाई जाती है। इसकी खास बात यह है कि बाल मिठाई महीने भर तक खराब नहीं होती है। पीएम मोदी को इससे पहले थामस कप में जीत के साथ इतिहास रचने वाले अल्मोड़ा के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने बाल मिठाई भेंट की थी।

पीएम ने उस समय जीत के बाद खुद लक्ष्य से अल्मोड़ा की बाल मिठाई खिलाने की मांग की थी।