बड़ी खबर: कुमाऊं में 170 होटल, रिसोर्ट और स्पा सेंटर पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही। पढ़िए पूरी खबर….

कुमाऊं में 170 होटल, रिसोर्ट और स्पा सेंटर पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही। पढ़िए पूरी खबर….

हल्द्वानी। हल्द्वानी में डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने पूरे कुमाऊं मंडल में होटल रिजॉर्ट्स होम स्टे और स्पा सेंटर पर हुई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी।

डीआईजी ने बताया कि, कुमाऊं मंडल में 2127 होटल रिजॉर्ट होम स्टे और स्पा सेंटर हैं, जिनमें से पुलिस ने अब तक 1524 में चेकिंग की है।

जिसमें से 170 के खिलाफ कार्यवाही की गई है, जिनमें 113 होटल 19 रिजॉर्ट, 34 होम स्टे और 4 स्पा सेंटर हैं, जो बिना परमिशन के चल रहे थे, जिनमें 1 लाख 71 हजार 500 के चालान की कार्रवाई की गई है।

जबकि 8 होटल और रिसॉर्ट को सील किया गया है ओर 59 को नोटिस दिया गया है और 9744 कर्मचारी हैं जिनका सत्यापन किया गया है, जिनमें 1059 महिला कर्मचारी हैं अब तक सबसे ज्यादा कुमाऊं मंडल के नैनीताल जिले में कर्मचारियों का सत्यापन हुआ जिनमें 4549 कर्मचारी हैं।

डीआईजी कुमाऊं ने कहा कि होटल रिजॉर्ट्स में इसी तरह चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा किसी भी प्रकार के अपराध ना हो इस पर पुलिस का पूरा ध्यान है।