वीडियो: यहां बरसाती नाले में फंसी बस। यात्रियों की अटकी सांसे

यहां बरसाती नाले में फंसी बस। यात्रियों की अटकी सांसे

हल्द्वानी। उत्तराखंड में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है, तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है।

हल्द्वानी के गौला नदी, शेर नाले व नंधौर नदी का रौद्र रूप भी देखने को मिला रहा है। हल्द्वानी सितारगंज मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर शेर नाला में भारी पानी आ जाने से हल्द्वानी सितारगंज मार्ग चोरगलिया में बंद हो गया है।

आलम यह है कि, रोडवेज बस चालक ने उफनती नाले में बस को डाल दिया, जहां नाले के अंदर पहुंचते ही बस बंद हो गई। बस में बैठे सवारियों की सांसे अटक गई। गनीमत रही कि, तत्परता दिखाते हुए चालक ने बस को नदी से पीछे निकाल दिया नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

शेर नाले के दोनों ओर पुलिस के जवान मौजूद है। लोगों से नाला पार नहीं करने की अपील कर रहे हैं, उसके बावजूद भी लोग जान जोखिम में डाल कर अपने वाहनों को नाले से निकाल रहे हैं।

नाला पार करने के दौरान हादसे भी हो रहे हैं, लेकिन लोग हैं कि, मानने को तैयार नहीं है।

बताया जा रहा है कि, रविवार से शेर नाला में भारी पानी आ रहा है, जिसके चलते आवागमन बंद है। लेकिन लोग जान जोखिम में डालकर नाले को पार कर रहे हैं।

वहीं पुलिस लोगों से नाला नहीं पार करने की गुहार लगा रही है। लेकिन लोग जान जोखिम में डाल रहे हैं।

एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने लोगों से अपील की है कि, बरसात के दौरान पानी आने से नाले और नदियों को पार नहीं करें।