लापता युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
– पुलिस जाँच में जुटी , शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी
– दोषियों को फाँसी की सजा दिलाने की माँग जोरों पर
रिपोर्ट- सूरज लडवाल
चम्पावत। जिले के पाटी कस्बे के बिसारी निवासी लापता युवक मोहित पचौली का शव आज पाटी के रामलीला मैदान और वन विभाग के बीच बने एक अवैध टिनसेट से बरामद किया गया है। जिसके बाद पुलिस जाँच में जुटी है।
पुलिस बीते दो दिन से कुछ लोगों से गहन पूछताछ में जुटी थी, जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि, मोहित 24 सितंबर से लापता था और जिसकी गुमशुदगी 28 सितंबर को थाना पाटी में दर्ज की गई थी। पुलिस ने आज सुबह ही शव को बरामद किया है।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने मौके पर पहुंचकर आक्रोश व्यक्त कर रहे क्षेत्रीय लोगों से उचित न्याय की बात कही है। मौके पर मौजूद सैकड़ों क्षेत्रीय लोगों ने दोषियों को फाँसी देने की मांग की है।
बताते चलें कि, इस मामले को फास्टट्रैक कोर्ट में चलाने के लिए भी क्षेत्रीय लोगों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है और दोषियों को फांसी देने की मांग भी की है।