अंकिता हत्याकांड: चीला बैराज से एक मोबाइल बरामद। फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा
अंकिता हत्याकांड के बाद पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। अब चीला बैराज से एक मोबाइल बरामद किया गया है। माना जा रहा है कि, यह मोबाइल अंकिता का मोबाइल हो सकता है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी है।
इस मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। यह मोबाइल आरोपियों को दिखाया जाएगा, जिससे यह पता लगाया जा सकें कि, यह मोबाइल अंकिता का है या नहीं। वहीं पुलकित का मोबाइल भी नहर में फेंके जाने की बात कही गई थी, तो यह मोबाइल पुलकित का भी हो सकता है।
गुरूवार को एसआइटी ने तीनों आरोपियों को तीन दिन की रिमांड पर ले लिया है। तीनों हत्यारोपियों को आज पौड़ी जेल से पूछताछ के लिए लाया जाएगा। एसआइटी ने आरोपियों को घटनास्थल भी लेकर जाएगी।