अंकिता हत्याकांड: पत्रकारों को धमकी भरे कॉल। पत्रकार नवल खाली ने भी थाने में दी तहरीर

पत्रकारों को धमकी भरे कॉल। पत्रकार नवल खाली ने भी थाने में दी तहरीर

देहरादून। अंकिता हत्याकांड से पूरे प्रदेश में उबाल है। वहीं अंकिता को न्याय दिलाने के लिए पूरे प्रदेश में लगातार माँग चल रही है।

आपको बता दें कि, वहीं इस मामले को लगातार उठाने वाले पत्रकारों को अब धमकिया मिलने लगी हैं।

अंकिता हत्याकांड को लेकर ज़ब पहाड़ टीवी के ब्यूरो नवल खाली ने ज़ब 26 सितंबर को पत्रकार आशुतोष नेगी के साथ इस घटनाक्रम को लेकर लाइव क़र रहे थे, तो उस दौरान लगातार इन नंबरों से कॉल आ रही थी, 2235240506/ 2250172057/ 2235240146/ 2250172013

वहीं ज़ब live शाम 5 बजकर 48 मिनट पर खत्म हुआ तो एक कॉल जो 2235241072 से रिसीव हुआ। जिसमे कही गई बाते -: खली भाई साहब राम राम… हो गया तुम्हारा live खतम.. अपना ध्यान रखो… कम बोलो… कम बोलो…..!!

वहीं अब इस मामले में पत्रकारो द्वारा थाना रायपुर में इस मामले में तहरीर दे दी गई है। जिस पर थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा मामले की शीघ्र जाँच करने का अश्ववासन मिला है।

आखिर कौन हो सकते हैं धमकी भरे कॉल करने वाले?
अब यह जाँच का विषय है कि, आखिर ये धमकी भरे कॉल करने वाले कौन लोग हैं।

ऐसे में एक तरफ आशंका जताई जा रही है कि, मामला हाई प्रोफ़ाइल है, ऐसे में यह जाँच का विषय है कि, क्या हत्या आरोपियों के जानने वालो के ये फोन कोल्स हैं या मामला कुछ और ही है।

थाने में दी गई तहरीर:-