यहां बाल-बाल बची सिख श्रद्धालुओं की जिंदगी। बड़ा हादसा टला
चंपावत। बस में 50 सिख श्रद्धालु बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पंजाब के भटिंडा से HR62A323 बस से चंपावत के सुप्रसिद्ध गुरुद्वारा रीठा साहिब दर्शन के लिए श्रद्धालु आ रहे थे, इसी दौरान स्वाला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग में सड़क के सक्रिय होने के कारण बस नहीं गुजर पाई और बीच में ही फस गई।
बस का एक टायर खाई में चला गया। बस खबर लिखे जाने तक फसी हुई थी, आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार सभी यात्री सुरक्षित हैं तथा बस को हटाने के लिए क्रेन भेजी गई है।
बताते चलें कि, स्वाला के पास पिछले 2 दिनों से भारी मलबा आ जाने के कारण सड़क बाधित थी, जिसे सोमवार की सुबह बमुश्किल खोला जा सका।