गजब: विधानसभा भर्ती की पत्रावलियां मुहैया न कराने के पीछे आखिर कौन? उच्चाधिकारी के आदेश मानने को तैयार नहीं मातहत

विधानसभा भर्ती की पत्रावलियां मुहैया न कराने के पीछे आखिर कौन? उच्चाधिकारी के आदेश मानने को तैयार नहीं मातहत

– कई-कई पत्र भेजने के बाद ही नहीं ले रहे संज्ञान
– भर्तियों में बहुत बड़े घोटाले की आशंका
– कहीं विधानसभा सचिवालय में प्रशासनिक संकट तो नहीं

विकासनगर। वर्ष 2021-22 में विधानसभा में हुई भर्तियों की पत्रावली मुहैया कराने के मामले में उच्चाधिकारी के आदेश मानने को अनुभाग अधिकारी बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं। ऐसे में भर्तियों में हुए घोटाले की निष्पक्ष जांच सवालिया घेरे में है।

शुक्रवार को एक वार्ता के दौरान जनसंघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने हैरानी जताते हुए कहा कि, उपसचिव (लेखा) द्वारा अनुभाग अधिकारी, अनुष्ठान अनुभाग, विधान सभा सचिवालय को 2/6/22, 5/7/22, 25/7/22 एवं 8/9/22 के माध्यम से पत्र प्रेषित कर भर्तियों से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन तीन माह से अधिक समय बीतने के उपरांत भी उनके आदेश को हर बार अनसुना कर दिया गया।

नेगी ने कहा कि, आखिर किसके निर्देश पर अनुभाग अधिकारी कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं! ऐसा प्रतीत होता है कि, बहुत बड़ा दबाव इन महाशय पर है। मोर्चा विधानसभा अध्यक्ष से इस प्रशासनिक संकट के मामले में हस्तक्षेप की मांग करता है।