विभिन्न सड़क हादसों में युवती और पिता पुत्र की मौत। परिजनों में मचा कोहराम
रुद्रपुर। रूद्रपुर के किच्छा हाइवे में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगो को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें तीनों लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया है।
जबकि बुजुर्ग महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है। महिला को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि बाइक चालक को भी चोट आई है।
पुलिस ने ट्रक सहित चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक पप्पू अपनी बेटी और मां के साथ शाहजहांपुर गया हुआ था, आज वह शाहजहांपुर से दूधिया नगर रुद्रपुर घर लौट रहा था।
बिगवाड़ा चौकी क्षेत्र के राधा स्वामी सत्संग के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे मुन्नी देवी और उसकी पोती सोनी ट्रक की चपेट में आ गए। घटना के बाद राहगीरों ने घायलों को जिला अस्पताल लाया गया।
जहां पर डॉक्टर ने सोनी को मृत घोषित कर दिया, जबकि मुन्नी देवी की हालत गंभीर बनी हुई है। मुन्नी देवी को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं पप्पू के घुटनों में चोट आई है। पुलिस ने ट्रक और चालक को हिरासत में ले लिया है।
वहीं उत्तराखंड के टिहरी जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई है। हादसा ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर हुआ है। पिता-पुत्र की मौत से गांव में कोहराम मच गया है। परिवार में मातम पसर गया है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के अनुसार ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर नरेंद्रनगर और चंबा के बीच आमसेरा के पास मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। चंबा से ऋषिकेश जाते समय एक चलती स्कूटी अचानक फिसल गई।
इस दौरान हादसे में पिता और बेटे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, मृतक पिता हरिद्वार में उद्यान विभाग का कर्मचारी थे। उनका बेटा विकास रुड़की मे प्राइवेट नौकरी करता था। दोनों आज सुबह गांव से हरिद्वार के लिये निकले थे।
बताया जा रहा है कि, मृतकों की पहचान रमेश दत्त कोठारी, उम्र 55 वर्ष, निवासी- ग्राम हड़म, थाना चम्बा, विकाश कोठारी पुत्र रमेश दत्त कोठारी, उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। वहीं घटना के बाद से घर में मातम पसरा हुआ है।