ब्रेकिंग: FCI में पांच हजार से अधिक पदों पर निकली बम्पर भर्ती। ऐसे करें आवेदन

FCI में पांच हजार से अधिक पदों पर निकली बम्पर भर्ती। ऐसे करें आवेदन

 

Recruitment 2022: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि, फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया एफसीआई में 5000 से अधिक पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, आवेदन की आखिरी तारीख 5 अक्टूबर 2022 रखी गई है।

एफसीआई में जूनियर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर अकाउंटेंट और तकनीशियन जैसे अन्य पदों पर भी बड़े पैमाने पर भर्तियां आई हैं। एफसीआई द्वारा भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है।

सूचना के अनुसार नॉर्थ जोन में कुल 2,388 पद साउथ जोन में कुल 989 पद ईस्ट जोन में कुल 768 पद वेस्ट जोन में कुल 713 पद नॉर्थ ईस्ट जोन में कुल 185 पद पर भर्ती की जानी है।

योग्य उम्मीदवार की आवेदन की उम्र सीमा सभी पदों पर अधिकतम 25 से 28 साल है, जिसका निर्धारण 1 अगस्त 2022 के आधार पर होगा। इसके अलावा चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन टेस्ट दो चरणों में लिखा जाएगा।

पहला टेस्ट 100 अंकों का होगा। जिसमें अंग्रेजी सामान्य ज्ञान सहित अन्य प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे चरण में विभिन्न विषयों में 60 मल्टीपल प्रश्न पूछे जाएंगे।

इसके अलावा स्टेनो ग्रेड 2 के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट भी देना होगा और आवेदन के लिए किसी भी पद पर आवेदन करने हेतु ₹500 का शुल्क देय होगा।

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी वेबसाइट fci.gov.in पर लॉगिन करेंगे। जहां से वह होमपेज की नीचे की ओर फ्रंट रिक्रूटमेंट का टेब दबाकर पूरी डिटेल ले सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।