शमशान घाट को लेकर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा। एसडीएम से हुई तीखी नोकझोंक
रिपोर्ट- सलमान मलिक
रुड़की। शमशान घाट का विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है। आज सैकडों ग्रामीणों ने भगवानपुर तहसील में एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया और समस्या के समाधान की मांग की।
ग्रामीणों का आरोप है कि, शमशान घाट को लेकर राजनीति हो रही है और भू-माफियाओं की शिकायत पर शमशान घाट के निर्माण को रोका जा रहा है।
उधर, एसडीएम भगवानपुर का कहना है कि, ग्रामीणों पर निर्माण से सम्बंधित कोई कागज मौजूद नहीं है, इसीलिए उन्होंने निर्माण पर रोक लगाई है।
गौरतलब है कि, ज्वालापुर विधानसभा के गाँव गांजा माजरा के लोग शमशान घाट को लेकर पिछले लंबे समय से लड़ाई लड़ते आ रहे है।
2022 के विधानसभा चुनाव में भी ग्रामीणों ने शमशान घाट की मांग को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया था, तब एसडीएम के लिखित आदेश (आश्वासन) पर ग्रामीणों ने बहिष्कार को खत्म किया था।
उसके बाद ग्रामीणों को गाँव में ही शमशान घाट की जगह उपलब्ध करा दी गई थी। ग्रामीणों ने बताया, प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में उन्होंने शमशान घाट की भूमि की हदबंदी की और टीन शेड डालकर अंतिम संस्कार शुरू कर दिए थे।
अब उस जमीन पर छतरी का निर्माण किया जा रहा, जिसको लेकर सियासत हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि, पूर्व विधायक के इशारे पर यह काम हो रहा है।