विद्युत विभाग का फर्जी SDO गिरफ्तार
उधमसिंह नगर। जसपुर कोतवाली क्षेत्र के सूत मिल चौकी क्षेत्रान्तर्गत लक्ष्मीपुर खेड़ा में पुलिस ने विधुत विभाग के फर्जी SDO को गिरफ्तार किया है।
मामला देर रात 10 बजे का है, जंहा लक्ष्मीपुर खेड़ा गांव में विधुत विभाग के अधिकारी बनकर तीन लोग छापेमारी कर रहे थे, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना पर पुलिस ने एक युवक को पकड लिया। पूछताछ में युवक फर्जी SDO निकला, जिसके खिलाफ IPC की धारा 170 और 384 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।
आपको बता दें कि, पुलिस की गिरफ्त में खड़ा जाकिर पुत्र छोटे है, जो कुंडा थाना क्षेत्र के इस्लामनगर का रहने वाला है। जो बीती रात लक्ष्मीपुर खेड़ा में अपने अन्य दो साथियों के साथ विधुत विभाग का फर्जी SDO बनकर छापेमारी कर रहे थे। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया।
जबकि अन्य दो लोग फरार हो गए। पकड़े गए युवक जाकिर के पास से छापेमारी करके वसूले गए 2000 रुपए भी बरामद हुए है।
वहीं कोतवाल जसपुर अशोक कुमार ने बताया कि, एक व्यक्ति जाकिर नाम का अपने दो अन्य साथियों के साथ विधुत विभाग का अधिकारी बनकर क्षेत्र में उगाही कर रहे थे, जिसमें से एक व्यक्ति को पकड़ा गया है और आरोपी को जेल भेज दिया है।
जाकिर नाम के व्यक्ति का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। इस संबंध में विवेचना की जा रही है।