अपडेट: इस जिले में 15,392 कृषकों ने नहीं करवाई KYC, जल्द करवाएं वर्ना नहीं मिलेगा योजना का लाभ

इस जिले में 15,392 कृषकों ने नहीं करवाई KYC, जल्द करवाएं वर्ना नहीं मिलेगा योजना का लाभ

देहरादून। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे समस्त कृषकों से अपील की है कि, 31 अगस्त 2022 से पूर्व समस्त कृषक अपना e-kyc करा लें।

बता दें कि, नैनीताल जनपद में 57,449 कृषक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे है। जिसमें से 33,425 कृषकों की e-kyc हो चुकी है जो कि, 73 प्रतिशत है। वर्तमान में 15,392 कृषकों की पोर्टल में e-kyc की जानी है।

भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पोर्टल पर लाभार्थियों के भूमि का विवरण (खसरा संख्या, खाता संख्या) हेतु हर हाल में 31 अगस्त तक जनपद के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभान्वित होने वाले किसानों का ऑनलाईन डाटा पोर्टल पर अपडेट किया जाना है।

मंत्री अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जनपद के समस्त लाभार्थियों से कहा कि, आप अपने-अपने क्षेत्र के उप राजस्व निरीक्षक/पटवारी/लेखपाल से सम्पर्क पर अतिशीघ्र अपनी भूमि से सम्बन्धित विवरण अंकित कराने तथा सत्यापन कराने की अपील की है।