थराली सभागार में एक सम्मान समारोह के दौरान सम्मानित हुए पत्रकार गिरीश चंदोला व अन्य
रिपोर्ट- गिरीश चंदोला
थराली। विकासखंड थराली सभागार में थराली ब्लॉक प्रमुख कविता नेगी ने एक सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओ में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
हाईस्कूल में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले 17 और इंटरमीडिएट में 15 छात्र-छात्राओं को ब्लॉक सभागार में सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में प्रवक्ता अंग्रेजी मनोज बिजल्वाण, स्वास्थ्य के क्षेत्र में चीफ फार्मासिस्ट मोहन राम आर्य और फार्मासिस्ट मदन गुसाईं। राजस्व विभाग में वरिष्ठ सहायक तोता कृष्ण जोशी।
सामाजिक क्षेत्र से दिवाकर नेगी और पत्रकारिता के क्षेत्र कार्यरत गिरीश चंदोला, रमेश जोशी समेत स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के तहसील अध्यक्ष मोहन गिरी को भी सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।
सम्मानित किए गए छात्र-छात्राओं से विधायक थराली भूपाल राम टम्टा ने उनके विद्यालय में पठन-पाठन में आ रही समस्याओं के बारे में भी जाना। अधिकांश छात्र-छात्राओं ने थराली विकासखंड के विभिन्न स्कूलों में अध्यापकों की कमी होने से शिक्षण कार्यो में आ रही समस्याओ से थराली विधायक को रूबरू कराया।
जिस पर थराली विधायक ने अतिशीघ्र ऐसे विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पूरी किये जाने का आश्वासन दिया।
सम्मान समारोह में थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, समेत ब्लॉक प्रमुख नारायणबगड़ यशपाल नेगी, नगर पंचायत अध्यक्ष थराली दीपा भारती, जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी, मंडल अध्यक्ष थराली भाजपा रंजीत नेगी समेत अन्य जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर गंगा सिंह, मनोज बिजल्वाण, मदन गुसाई, मोहन आर्य, गिरीश चमोला, देवी जोशी, भास्कर पांडे, प्रधुम्न शाह, हरीश जोशी, कुंदन परिवार, राकेश भारद्वाज आदि मौजूद रहे।