शिक्षकों की कमी से जूझता नंदानगर विद्यालय। अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे ग्रामीण
रिपोर्ट- गिरीश चंदोला
थराली विधानसभा के नंदानगर के स्थानीय लोग 5 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। लेकिन शासन-प्रशासन की ओर से कोई भी अमला ग्रामीणों की सुध लेने के लिए नहीं पहुंचा, जिससे ग्रामीणों में लगातार आक्रोश व्याप्त है।
आपको बताते चलें कि, थराली विधानसभा के नंदानगर राजकीय इंटर कॉलेज चौनघाट में शिक्षकों की कमी के चलते नौनिहालों के भविष्य पर संकट पैदा हो गया है। विद्यालय में मात्र हिंदी और संस्कृत के दो शिक्षक है।
शिक्षकों की कमी के चलते अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त हैं। विद्यालय में 435 छात्र -छात्राएं है और स्थानीय ग्रामीण 5 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर तहसील नंदानगर में बैठे हुए हैं। लेकिन जिला प्रशासन से लेकर शिक्षा विभाग के कोई भी अधिकारी ग्रामीणों की सुध लेने को नही पहुँचा।
सामाजिक कार्यकर्ता शम्भू पांडे ने बताया कि, 16 अगस्त को विद्यालय के बच्चों सहित अभिभावक शिक्षा मंत्री धन सिंह का घेराव करने देहरादून जाएंगे।
इस अवसर पर नरेंद्र सिंह, दिगम्बर सिंह, गब्बर सिंह, जानकी देवी, नोमी देवी, कलम सिंह, तुली देवी, सुरेसी देवी, वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।