ब्रेकिंग: इस जिले में एक राज्य मार्ग और 14 ग्रामीण मोटर मार्गों पर आवाजाही ठप

इस जिले में एक राज्य मार्ग और 14 ग्रामीण मोटर मार्गों पर आवाजाही ठप

नैनीताल जनपद में पहाड़ी रास्तों में सफर करने वाले लोग ज़रा धयान दें। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी ताजा अपडेट के अनुसार नैनीताल जिले में एक राज्य मार्ग और 14 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है। जिनको लगातार जेसीबी से खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

पिछले दो-तीन दिनों से पहाड़ों में हो रही बरसात की वजह से लगातार और भी रास्ते बंद हो रहे हैं। नैनीताल भवाली राजमार्ग पूरी तरह बंद हो चुका है। इसके अलावा कुंडल भोलापुर मार्ग भी बंद है। साथ ही ककोड हरीश ताल वाला रोड भी बरसात के चलते बंद है।

जिला आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक-

  • डालकन्या-देप्ता मार्ग
  • डालकन्या-गोनियारो मार्ग
  • मलूटी मोटर मार्ग
  • फतेहपुर-बेलबसानी मोटर मार्ग
  • भुजियाघाट-सूर्या गांव मोटर मार्ग
  • भंडारपानी-पाटकोट मोटर मार्ग
  • बानना मोटर मार्ग
  • सिलटोना-बजेडी मोटर मार्ग
  • भौर्षा-पिनरो मोटर मार्ग

आदि पूरी तरह बंद है। जिनको जेसीबी द्वारा खोलने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में नैनीताल स्नोव्यू इलाके में 35 mm हल्द्वानी में 37mm बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि गौला, कोसी और नंधौर नदी में सामान्य जलस्तर चल रहा है।

देखें:-