बड़ी खबर: हरिद्वार में वार्निंग लेवल पर पहुंचा गंगा का जलस्तर। अलर्ट मोड़ पर जिला प्रशासन

हरिद्वार में वार्निंग लेवल पर पहुंचा गंगा का जलस्तर। अलर्ट मोड़ पर जिला प्रशासन

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश का असर मैदानी इलाकों में ज्यादा देखने को मिल रहा है।

वहीं हरिद्वार की बात करें तो हरिद्वार में गंगा वार्निंग लेवल पर बह रही है। हरिद्वार में गंगा का अलर्ट लेवल 293 मीटर है, जबकि रविवार को गंगा 293 मीटर के लेवल पर बह रही है।

गंगा के इस रूद्र रूप को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है, वहीं यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारी लगातार गंगा के बढ़ते जल स्तर पर नजर बनाए हुए हैं। और पल-पल की खबर से आला अधिकारियों को अवगत करा रहे हैं।

हरिद्वार के सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार के मुताबिक फिलहाल गंगा का जलस्तर वार्निंग लेवल पर बना हुआ है। पहाड़ों पर हो रही बारिश और पशुलोक बैराज से छोड़े गए पानी से गंगा चेतावनी लेवल पर पहुंची है।