धर्मनगरी में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर बंद रहेंगे स्कूल। आदेश जारी
हरिद्वार में कावड़ियों के आगमन बढ़ने व सड़क मार्गो पर भीड़ ज्यादा बढ़ने से स्कूली बच्चों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जिलाधिकारी ने इस समस्या को देखते हुए इन स्कूलों में 20 से 26 जुलाई तक अवकाश घोषित किया कर दिया है।
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय द्वारा जारी आदेश में कावड़ी यात्रियों को शांति व्यवस्था बनाए रखना एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 20 से 26 जुलाई तक जनपद में समस्त विद्यालयों शासकीय, अशासकीय सहा प्राप्त, निजी विद्यालय, संस्कृत विद्यालय, मदरसों तथा ऑगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया जाता है।
श्रावण कांवड मेले की पीक अवधि 20 से 26 जुलाई तक जनपद के समस्त विद्यालयों, शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालय, (हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम), समस्त संस्कृत विद्यालय, मदरसों, ऑगनबाड़ी केन्द्रों को शिक्षण कार्य हेतु बन्द रखा जाये।
और आदेश का अनुपालन न करने वाले विद्यालय प्रबन्धन व संस्थाध्यक्ष के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाये। उक्त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाये।
देखें आदेश:-