बड़ी खबर: सचिवालय प्रवेश को लेकर आया बड़ा अपडेट। देखें आदेश

सचिवालय प्रवेश को लेकर आया बड़ा अपडेट। देखें आदेश

सचिवालय में प्रवेश को लेकर नई अपडेट आई है। अब सचिवालय में जन सामान्य, जन प्रतिनिधियों से मिलने का समय सोमवार को तय किया गया है। इस संबंध में अपर सचिव राधा रतूड़ी ने आदेश भी जारी किया है।

अपर सचिव राधा रतूड़ी द्वारा जारी आदेश के अनुसार शासन/सचिवालय स्तर पर प्रत्येक सोमवार को कोई बैठक तत्कालिकता के दृष्टिगत अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर आहूत नहीं की जायेगी तथा समस्त अधिकारीगण सोमवार को (अवकाश होने की स्थिति को छोड़कर) अपने कार्यालय कक्ष में जन सामान्य/जन प्रतिनिधियों से भेंट हेतु सुलभ रहेंगे।

उक्त आदेश में प्रत्येक सोमवार प्रवेश पत्र कार्यालय द्वारा जन सामान्य जन प्रतिनिधियों को सचिवालय में प्रवेश हेतु प्रवेश पत्र ऑनलाइन प्रकियों के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों के निजी स्टाफ द्वारा आगंतुक पर्ची के आधार पर भी जारी किये जा सकने तथा समस्त आगन्तुकों को अपना पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आई.डी. ऑफिस आई डी तथा ड्राइविंग लाइसेस आदि) दिखाने पर ही प्रवेश पत्र जारी किये जायेंगे।

यह व्यवस्था प्रत्येक सोमवार को ही मान्य होगी। अन्य दिनों के लिये पूर्व की व्यवस्था लागू रहेगी।

देखें आदेश:-