बड़ी खबर: राज्य में बारिश का कहर। 136 सड़कों पर आवाजाही ठप, रहें सतर्क

राज्य में बारिश का कहर। 136 सड़कों पर आवाजाही ठप, रहें सतर्क

उत्तराखंड में मौसम विभाग की भविष्यवाणी धीरे-धीरे ठीक साबित हो रही है। लगातार हो रही बरसात, भूस्खलन की वजह से अब तक राज्य के 136 सड़कों पर यातायात बंद है।

भारी बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 4 दिन उत्तराखंड में भारी पड़ सकते हैं।

वेदर फोरकास्ट पर नजर डालें तो सोमवार को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 5, 6 और 7 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत जिले में भारी बारिश की संभावना है, जबकि 7 जून को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

इसके अलावा भारी बारिश के चलते संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन, चट्टान गिरने, सड़कों पर मलबा आने, कटाव होने तथा नदी नालों में पति प्रवाह या धान में आने के चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।