यहां छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड। शिक्षा विभाग ने नाले में फेंकी सैकड़ों किताबें
रिपोर्ट- सूरज लडवाल
चम्पावत। जिले के पाटी विकासखंड के पोखरी क्षेत्र में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा की सैकड़ों किताबों को वीरान नाले में फेंके जाने का मामला सामने आ रहा है। बताते चलें कि, ये किताबें कक्षा 06, 07 व कक्षा 08 की हैं। जहाँ एक ओर बच्चों को किताबें उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं, वहीं दूसरी ओर इसी सत्र की किताबों को यूँ नाले में फेंके जाना वाकई छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
स्थानीय निवासी मदन सिंह बोहरा ने बताया कि, किताबों को नाले में फेंका गया था और अभी फिलहाल इन्हें सुरक्षित स्थान पर लाया गया है। लेकिन शिक्षा विभाग की गैरजिम्मेदाराना हरकत से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
मामला विभाग के संज्ञान में आ चुका है, जरूर ये जाँच का विषय है। आंखिर सिस्टम में कहाँ गड़बड़ी हुई, इसकी जाँच की जाएगी। अगर कोई विद्यालय/कर्मचारी दोषी पाया जाता है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी- सोनी मेहरा, प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी पाटी।