गुड़ न्यूज़: शिक्षक बनने का सुनहरा मौका। पुलिस मॉडर्न स्कूल रोशनाबाद में निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

शिक्षक बनने का सुनहरा मौका। पुलिस मॉडर्न स्कूल रोशनाबाद में निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

देहरादून। पुलिस मॉडर्न स्कूल रोशनाबाद, हरिद्वार ने शिक्षकों की भर्ती के लिए अधिसूचना (टीजीटी, पीआरटी) जारी की है। पुलिस मॉडर्न स्कूल रोशनाबाद में टीजीटी, पीआरटी आदि के विभिन्न शिक्षण पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है।

पुलिस मॉडर्न स्कूल रोशनाबाद में शिक्षकों की भर्ती

Name of the PostName of DepartmentEducational Qualification
TGTComputerMCA
PRTMathsMAMSc Maths with BEd
PRTAll SubjectsMA, BEd

चयन प्रक्रिया

  • उम्मीदवारों का चयन टीचिंग स्किल टेस्ट वाले इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार 01 जून 2022 तक प्रधानाचार्य को पासपोर्ट आकार की तस्वीर और संपर्क नंबर के साथ हाथ से लिखित आवेदन के साथ सीवी (resume) अग्रेषित कर सकते हैं।

योग्यता

  • एमए, एमएससी, एमसीए, बीएड

हायरिंग आर्गेनाईजेशन

  • पुलिस मॉडर्न स्कूल रोशनाबाद

नौकरी स्थान

  • हरिद्वार, उत्तराखंड

वेतनमान

  • 15000.00 प्रति माह (लगभग)

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन भेजने की अंतिम तिथि : 01 जून 2022