स्पा सेंटरों में महिला आयोग की अध्यक्षा का छापा। पुलिस को दिए सख्त कार्यवाही के निर्देश
हल्द्वानी। प्रदेशभर में खुले स्पा सेंटरों में देहव्यापार के कई मामले सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा मामले ऊधमसिंह नगर, हल्द्वानी और राजधानी देहरादून में सामने आते हैं।
स्पा सेंटरों में अनियमितताओं को लेकर पुलिस की छापेमारी तो आपने देखी ही होगी, लेकिन महिला आयोग की अध्यक्षा का छापा किसी स्पा सेंटर में आपने पहली बार देखा होगा।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कंडवाल हल्द्वानी पहुंची और शहर के कई स्पा सेंटरों में अधिकारियों के साथ छापेमारी शुरू कर दी। छापेमारी की जानकारी लगते ही स्पा सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया। छापे के दौरान स्पा सेंटरों में अनियमितताएं पाई गई।
इस पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा ने स्पा सेंटर कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई। कुछ जगहों पर स्पा सेंटरों में काम करने वाली युवतियों के पास थेरेपी सर्टिफिकेट भी नहीं पाया गया।
इतना ही नहीं सत्यापन भी नहीं कराया गया था। उक्त मामले में महिला आयोग की अध्यक्षा ने पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।