बद्री-केदार धाम में पीठ पर सिलेंडर ले जाने के वायरल फोटो का सच। पढ़िए
रुद्रप्रयाग। बीते दो-तीन दिनों से बद्रीनाथ केदारनाथ धाम को लेकर एक व्यक्ति की फोटो वायरल हो रही है।
फोटो में आप देख सकते हैं कि, एक चढ़ाई लगभग आधा दर्जन सिलेंडर अपनी पीठ में बोग कर चड़ाई चल रहा है।
फोटो बीते तीन-चार दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल फोटो में बताया जा रहा है कि, केदारनाथ और बद्रीनाथ में इसीलिए महंगाई है कि, सिलेंडर ढो कर चढ़ाया जाता है।
बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने फोटो पर जांच के विषय का आश्वासन दिया है। बीकेटीसी अजय अर्जुन ने बताया है कि, फोटो हमारे उत्तराखंड की नहीं है। साथ ही उन्होंने बताया है कि, खाने रहने की भौगोलिक परिस्थितियों के हिसाब से दिक्कत होती है, लेकिन आम आदमी का ख्याल रखा जा रहा है। वायरल फोटो संभवत हिमाचल का हो सकता है।