राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होगी उत्तराखंड की शिक्षिका सुमन रानी फर्स्वाण
रिपोर्ट- गिरीश चंदोला
थराली। शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में स्थित जयराम विद्यापीठ सभागार में 19 एवं 20 मई को बाल रक्षक प्रतिष्ठान के तत्वधान में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक पुरस्कार से चमोली जनपद के थराली विकासखंड की शिक्षिका सुमन रानी फर्स्वाण को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया जाएगा।
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने एवं कोविड-19 महामारी के दौरान बच्चों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देने सहित शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने वाले शिक्षकों का चयन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड से 3 शिक्षकों का चयन हुआ है। जिसने नैनीताल से निकिता, पौड़ी जनपद से ज्योति काला, थराली से सुमन रानी फर्स्वाण का चयन किया गया।
आयोजन बाल संरक्षण प्रतिष्ठान के तत्वधान में राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक सम्मेलन में हरियाणा में आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में हरियाणा के शिक्षा मंत्री एवं खेल मंत्री द्वारा इन शिक्षिकाओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा।