बहुचर्चित सड़क निर्माण कार्य तीव्र गति से समाप्ति की ओर। ग्रामीणों के खिले चेहरे
रिखणीखाल प्रखंड का दुर्गम व सीमांत गाँव नावेतल्ली की सड़क निर्माण कार्य बेहद तीव्र गति से चलायमान है, जिसकी स्वीकृत लम्बाई 2-6 किलोमीटर है। अभी तक लगभग 1-5 किलोमीटर सड़क छोटे वाहनों के आवागमन का मार्ग बन चुका है।
इस सड़क निर्माण कार्य में स्थानीय ठेकेदार श्री चन्द्रपाल सिंह रावत का विशेष प्रयास व रुचि रही। सड़क की स्वीकृति से लेकर सड़क निर्माण कार्य पूरा होने तक इनकी भूमिका उल्लेखनीय व सराहनीय रही। ये बधाई के पात्र हैं।ग्राम नावेतल्ली के ग्रामीण इनके कायल हैं। वे समय-समय पर सड़क की गुणवत्ता की परख व गतिशीलता को बरकरार रखे हुए हैं।
ये सड़क गाँव वालों के लिए एक मील का पत्थर व महान उपलब्धि है। जिसका ग्रामीण आजादी के बाद से इन्तज़ार कर रहे थे तथा उनकी आंखें पथरा व थक गयी थी, जिसका सपना अब पूरा होने जा रहा है। जिसके बिना जीवन आधा अधूरा सा लगता था। अब सड़क के बनने से विकास व सभ्यता का मार्ग प्रशस्त होगा।
काफी लम्बे अरसे बाद ये सड़क नसीब हो रही है। जिससे ग्रामीणो में जोश व उत्साह साफ तौर पर उनके चेहरे पर देखा जा सकता है।
अभी कल परसों तक लेखक को भी इस सड़क पर भ्रमण करने का अवसर प्राप्त होने जा रहा है। ये सड़क गाँव के लिए अभी तक का सबसे बड़ा तोहफा है। जिसकी कल्पना अब सच में बदलने जा रही है। अब ग्रामीणों को गौरवान्वित होने का अहसास महसूस हो रहा है।