मेडिकल कॉलेज के सामने कूड़े के ढ़ेर में मिला इंसानी भ्रूण। क्षेत्र में सनसनी
हल्द्वानी। रामपुर रोड मेडिकल कॉलेज के सामने मंगलवार सुबह नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को कूड़े के ढ़ेर में इंसानी भ्रूण मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोगों की जमावड़ा लग गया। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं अगर चिकित्सकों की माने तो भ्रूण तीन से चार माह का हो सकता है। फिलहाल प्रथम दृष्टया जांच में यह किसी गर्भ में मृत होने के बाद यहां फैंकना माना जा रहा है।
मेडिकल चौकी प्रभारी अनिल आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद असल कारणों का पता चल पाएगा।
दरअसल आज सुबह निगम के कर्मचारी सुनील जब सफाई करने मेडिकल कालेज के सामने रखे कूड़ेदान के पास पहुंचा तो कूड़ा भरते समय अचानक बेलचे से लुढ़क कर कुछ टुकड़ा ऐसा गिरा जिसको सुनील ने गौर से देखा तो वो इंसानी भ्रूण था, जो आधी जली हुई और मृत हालत में मिला।
जिसे देख उसके होश फाख्ता हो गए। जिसके बाद उसने तत्काल प्रभाव से इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और आगे की जानकारी जुटाने में पुलिस जुट गई है।