नौकरी: फॉरेस्ट गार्ड के 152 पद खाली, आयोग जल्द करेगा वेटिंग लिस्ट जारी

फॉरेस्ट गार्ड के 152 पद खाली, आयोग करेगा लिस्ट जारी

वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड में चयनित तीन अभ्यर्थियों की जॉइनिंग निरस्त हो गई है। क्योंकि वह जॉइनिंग करने नहीं पहुंचे थे। अब फॉरेस्ट गार्ड के कुल 152 पद खाली हो गए हैं, जिस पर वन विभाग ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से वेटिंग लिस्ट जारी करने को कह दिया है।

आपको बता दें कि, वन विभाग में लंबे समय के बाद 1,218 पदों पर फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती निकली थी, लेकिन 1,135 पदों पर ही रिजल्ट निकाला गया। बाकी पदों को वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया था।

इसमें कुल 152 युवाओं ने ज्वाइन नहीं किया। लिहाजा सीसीएफ मानव संसाधन मनोज चंद्रन ने आयोग को 152 अभ्यर्थियों की वेटिंग लिस्ट जारी करने का पत्र भेजा है।

वहीं अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि, जल्द ही वेटिंग लिस्ट जारी करने का प्रयास किया जाएगा।