अमित शाह संग उत्तराखंड के मंत्री, विधायकों की बैठक। सीएम को लेकर चर्चा। जाने किसने क्या कहा?
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि, मुझे भी गृहमंत्री के यहां से बुलाया गया है और मैं अभी गृहमंत्री के पास जा रहा हूँ, जो भी सुझाव होगा वह दूंगा।
मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कहा, हमारे पास बहुत सारे चेहरे हैं और कई सारे दावेदार भी है।
4 साल मुख्यमंत्री थे, तो क्या उसकी बदौलत जीत मिली इस सवाल पर कहा कि,
जो नतीजे मिले हैं वो बता रहे हैं कि, मैंने कैसा काम किया! मैं मुख्यमंत्री रहूं या कोई और, यह मैं नहीं कह सकता हूँ, ये फैसला केंद्रीय नेतृत्व को करना है।
बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, सांसद अनिल बलूनी, पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सतपाल महाराज आदि शामिल है।
इनके अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, बी एल संतोष, राज्य के संगठन महामंत्री अजय कुमार और प्रदेश प्रभारी प्रहलाद जोशी भी बैठक में पहुंचे हैं।
कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, जनता ने बहुमत दिया है और स्पष्ट जनादेश है। पार्टी आलाकमान सरकार बनाने की तैयारी कर रही है। सीएम का चेहरा कौन होगा ये तय करना पार्टी को है।