दून मेडिकल कॉलेज में निकली बम्पर भर्तियां। विज्ञप्ति जारी, इस दिन होगा इंटरव्यू
देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में कॉलेज प्रबंधन के विभिन्न विभागों में 109 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी हुई है।
डॉक्टरों की भर्ती के लिए इंटरव्यू 23 मार्च को रखा गया है। दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना के मुताबिक इन पदों पर 3 साल के लिए संविदा के आधार पर नियुक्तियां होंगी।
जिनमें प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, एल.एम .ओ शामिल हैं। एमडी को ही इन पदों पर आवेदन करने की आहर्ता होगी।
विज्ञप्ति के अनुसार प्रोफेसर के 19 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 47 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के 42 और एल.एम.ओ के 1 पद पर भर्ती निकाली गई है।