कॉर्बेट पार्क में पर्यटकों के पीछे दौड़ा खूंखार बाघ। घटना वीडियो में कैद
उत्तराखंड में रामनगर के कॉर्बेट पार्क में सैलानियों के पीछे दहाड़ते हुए भागा खूंखार बाघ। वीडियो में कैद हुआ पूरा हादसा। बाघ के लौटने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।
बता दें कि, नैनीताल जिले के कॉर्बेट पार्क में इन दिनों पर्यटकों के वन्यजीव देखने के लिए वन्यजीव सफारी खुली हुई है।
देंखे वीडियो:
रामनगर स्थित कॉर्बेट के तराई पश्चिमी वन क्षेत्र के फाटो जोन में कुछ पर्यटक खुली जिप्सी में सफारी कर रहे थे। गाड़ी चालक और सफारी गाइड ने उन्हें धूल भरी कच्ची सड़क में बाघ के ताजे पदचिन्ह दिखाए। पर्यटकों ने घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया।
सड़क पर बने पदचिन्ह जंगल की तरफ मुड़ गए, अचानक वीडियो में बाघ के गाड़ी की तरफ दौड़कर आने का दृश्य कैद हो गया। बाघ, निजी जीवन में हस्तक्षेप करने से नाराज होकर जिप्सी के बेहद नजदीक झपटता नजर आया।
जिप्सी चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी को बाघ की निजता से दूर कर दिया। बाघ के लौटने के बाद पर्यटकों की जान में जान आई। सुरक्षित होने के बाद पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।