एक्सक्लूसिव: UKSSSC की परीक्षा में हुई गड़बड़ी का खुलासा। आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

UKSSSC की परीक्षा में हुई गड़बड़ी का खुलासा। आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

उत्तराखंड में uksssc की परिक्षा में हुए फर्जीवाड़ा का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया है कि, एलटी और डाटा ऑपरेटर की भर्ती परीक्षा में मुन्नाभाई बनकर दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देने वाले आरोपी शिक्षक को बरेली से गिरफ्तार की किया गया है।

ये गिरफ्तारी रुद्रपुर कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने की है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार घटना 2019 की है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक अध्यापक एलटी और कनिष्क सहायक डाटा एंट्री ऑपरेटर की लिखित परीक्षा कराई थी। जिसमें 22 लोगों को फर्जी अभ्यर्थियों के माध्यम से परीक्षा दिलवाने का मामला सामने आया था।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में फर्जीवाड़े का सिलसिला फार्म भरने के साथ ही शुरू हो गया था। 22 लोगों का आवेदन पत्र लगभग एक साथ भरा गया, जिसमें सभी में एक ही ई-मेल आईडी का प्रयोग किया गया।

मामला पकड़ में आने के बाद आयोग ने सभी 22 लोगों का रिजल्ट रोक दिया था। इस मामले का खुलासा होने के बाद अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा उधम सिंह नगर के रुद्रपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।