किच्छा विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला। ग्रामीण इलाकों में निर्दलीय अजय की मजबूती
रिपोर्ट- दिलीप अरोरा
किच्छा विधान सभा में चुनावी मुकाबला लगातार ऊपर-नीचे होता जा रहा हैं। यहां कौन बाजी मरेगा कहना बहुत कठिन हैं। यहां पहले भाजपा और कांग्रेस के बीच असली मुकाबला माना जा रहा था, लेकिन जिस तरह से निर्दलीय अजय तिवारी ने यहां ग्रामीण इलाकों में लगातार अपनी मौजूदगी को मजबूती से रखा हैं। उस हिसाब से मुकाबला त्रिकोणीय भी होने की उम्मीद हैं।
किच्छा विधान सभा के ग्रामीण इलाकों मे निर्दलीय अजय तिवारी धुआंधार प्रचार कर रहे हैं और लोगो का समर्थन भी जुटा रहे हैं। उनको मिल रहे समर्थन से विरोधी भी सहमे हुए से हैं।
फिलहाल अजय तिवारी अपनी जीत को लेकर पूर्णतः आश्वस्त दिख रहे हैं और इसी से उनके समर्थको में जमकर जोश देखने को मिल रहा है। अजय और इनके समर्थक गांव-गांव जाकर जमकर प्रचार कर रहे हैं।