प्रेस वार्ता के दौरान बोले पूर्व सीएम, मेरी लड़ाई उत्तराखंड और उत्तराखंडियत को बचाने की है
उत्तराखंड के लालकुआं में प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लालकुआं क्षेत्र में बाहरी कहे जाने पर जवाब देते हुए कहा कि, लड़ाई उत्तराखंड और उत्तराखंडियत को बचाने की है।
उत्तराखंड हमारे साथ खड़ा होना चाह रहा है, लेकिन लालकुआं के कुछ संकीर्ण प्रवृति के लोग अलग ही राग अलाप रहे हैं। अब भाजपा का जन्मस्थान खोजना होगा, ये तो अंग्रेजों की गोद में पैदा हुई थी।
उन्होंने ये भी कहा कि, अगर उनकी सरकार आती है तो प्रदेश में क्रांतिकारी भूमि सुधार होगा, जो जिस भूमि में काबिज है, उसका उसे मालिकाना हक मिलेगा। इससे एक लाख पिछत्तर हजार लोग लाभान्वित होंगे जिसमें लालकुआं के लोग भी शामिल हैं।
आवारा पशुओं से हो रहे नुकसान पर बोलते हुए हरीश रावत ने कहा कि, वो जगह-जगह सरकारी भूमि में आवारा पशु ग्रह बनाएंगे और इक्छुक बेरोजगारों को नीतिगत तरीके से उसमें काम देंगे।
अंत मे उन्होंने कहा कि, मेरा लक्ष्य एक ऐसी सरकार बनाने का है जो पलायन और बेरोजगारों को खत्म करे और गरीबों को लाठी का सहारा देने का काम करे।