अब देहरादून में प्रवेश के लिए अनिवार्य होगी आरटीपीसीआर रिपोर्ट। आदेश जारी
देहरादून। ओमिक्रॉन के नए वैरियंट के मामलों को देखते हुए देहरादून जिला प्रशासन से बड़ा निर्णय लिया है। अब जनपद में बाहरी राज्यों से प्रवेश करने वालों को 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी।
देहरादून जिलाधिकारी डॉ. आर. राजेश कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार जन सुरक्षा हित में बाहरी राज्यों से देहरादून जनपद में आने वाले सभी लोगों को 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट के बाद ही जनपद की सीमा में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
पढ़ें आदेश:-