महिला मंगल दल दे रहा है सांस्कृतिक परंपरा को बढ़ावा: अनुकृति गुसाईं

महिला मंगल दल दे रहा है सांस्कृतिक परंपरा को बढ़ावा: अनुकृति गुसाईं

रिपोर्ट- इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल। रिखणीखाल ब्लॉक में खंड विकास कार्यालय मे विकासखंड युवा महोत्सव के दौरान रिखणीखाल ब्लॉक से आए 28 से ज्यादा महिला मंगल दलों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपनी सांस्कृतिक परंपरा को बढ़ावा दिया।

मुख्य अतिथि के रूप में आई अनुकृति गुसाईं रावत अध्यक्षा महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्थान ने सभी महिला मंगल दलों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, आज उत्तराखंड की संस्कृत परंपरा गांव-गांव तक अगर कोई पहुंचा रहा है तो वो हमारी महिला मंगल दल है और उन्हें इस बात की खुशी है कि, वह लैंसडाउन की बेटी है।

अनुकृति गुसाईं रावत ने महिला मंगल दल को विश्वास दिलाया कि, भविष्य में कोई भी मदद अगर वो कर पाये तो अपनी परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए वो ज़रूर आगे आएँगी।

कार्यक्रम के दौरान ब्लाक प्रमुख मनोहर लाल देवरानी,
बीडीओ कलावती बिष्ट,विनय पाल नेगी, जिला पंचायत सदस्य, मोहित सुंदरियाल प्रधान, रमेश रॉवत, रघुवीर पटवाल प्रधान संघ अध्यक्ष रिखणीखाल भी मौजूद रहे।