सड़कों के मामले में पहाड़ों में घिरती सरकार। 12 घंटे में ही डामरीकरण उखडा, बना खतरा
रिपोर्ट- इंद्रजीत असवाल
सतपुली। सड़कों के मामले में सरकार लगभग चारों तरफ पहाड़ों में घिरती नजर आ रही है, कहीं सड़क डामरीकरण तो कहीं कटिंग के लिए लगातार चारो ओर से भाजपा का विरोध हो रहा है।
जिस कारण सरकार ने आनन-फानन में सभी सड़कों के खड्डे भरने के आदेश दिए, इसके बाद पहाड़ों में NH, pwd सड़कों के खड्डे भर रहा है, जिसकी वीडियो आये दिन सोशल मीडिया पर चल रही है।
आज हम जिस सड़क का वीडियो आपको दिखा रहे हैं वो NH534 सतपुली का है, जिस पर आज कल रात को खड्डे भरने का काम किया जा रहा है, जो सुबह तक उखड़ जा रहा है।
आजकल सड़को में नमी होने के कारण डामरीकरण पकड़ नही बना पा रहा है और तत्काल ही उखाड़ता जा रहा है, जिससे छोटे वाहनों के लिए भारी खतरा हो गया है।
आपको बता दे कि, सतपुली जनपद पौड़ी गढ़वाल का केंद्र बिंदु है और इस सतपुली ने गढ़वाल सांसद व दो पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, त्रिवेन्द्र सिंह रावत, पर्यटन व पीडब्ल्यूडी मंत्री सतपाल महाराज सहित सरकार को बड़े-बड़े सुरमा दिए हैं, तब भी इस सतपुली के ये हाल है, तो आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं कि, बाकी उत्तराखंड के पहाड़ों के क्या हालात होंगे।