सेना के काफिले पर आतंकी हमला, कमांडिंग ऑफिसर के परिवार को बनाया निशाना। कुल 7 लोगों की मौत
सेना के काफिले पर आतंकियों के हमले से कमांडिंग ऑफिसर समेत पांच जवान शहीद हो गए। साथ ही इस हमले में सीओ की पत्नी और बेटी की भी मौत हो गई है।
घटना मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के सिंघाट सब-डिवीजन की है। सेना के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में असम राइफल्स के एक कमांडिंग आफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी, समेत पांच जवान शहीद हो गए हैं।
साथ ही इस हमले में सीओ की पत्नी और बेटे की भी मौत हो गई है। आतंकी सेना के काफिले पर घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही काफिला उनके नजदीक आया उन्होंने हमला कर दिया। इसमे सेना के पांच जवान सहित 7 लोगों की मौत की खबर है।
जानकारी के अनुसार, मृतकों में एक सीओ, 4 जवान, सीओ का बेटा और उनकी पत्नी शामिल हैं। घटना में घायल हुए 3 अन्य लोगों को बेहियांग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।
अभी तक किसी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने हमले की कड़ी निंदा की है।
उन्होंने कहा कि, इस आतंकी हमले में आज सीसीपुर में सीओ और उनके परिवार सहित कुछ कर्मियों की मौत हो गई है। राज्य बल और अर्धसैनिक बल आतंकियों को पकड़ने के लिए आपरेशन चलाए हुए हैं। दोषियों को माफ नहीं किया जाएगा।