आस्था की नगरी पिरान कलियर में पार्किंग के नाम पर लूट। बेखबर प्रशासन
रिपोर्ट- सलमान मलिक
रुड़की। धर्मनगरी पिरान कलियर में दूर-दूर से लोग बड़ी आस्था के साथ ज़ियारत के लिए आते है, पर यहाँ पर इन्ही जायरीनों से लोग अलग तरीके से लूटने में लगे हुए है, पर आज हम बात करते है पार्किंग की, जी हाँ पार्किंग के नाम यहाँ बाहर से आने वाले जायरीनों को दिनदहाड़े ही लूटा जा रहा है।
सिंचाई विभाग की ज़मीन पर बने पार्क को वाहनों की पार्किंग बना दिया गया है और दरगाह प्रशासन द्वारा इस पार्किंग का ठेका दे दिया गया। जिसकी नियमावली में 30 रुपए प्रति वाहन शुल्क लेना दर्शाया गया था, पर ठेकेदार द्वारा 50, 100 व 200 रुपये की रसीदे छपवा कर जयरीनो को लूटने का काम किया जा रहा है।
इस संबंध में जब जॉइन्ट मजिस्ट्रेट से जानकारी ली गई तो उनका कहना है कि, मामला मीडिया के द्वारा संज्ञान में आया है। जिसके बाद जल्द ही उक्त ठेकेदार का ठेका निरस्त कराया जाएगा और उस पर धोखाधड़ी का मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। क्योंकि इस तरह की लूट खसोट भी अपराध की श्रेणी में आता है।