बड़ी खबर: नारायणबगड़ में फटा बादल। भारी तबाही

नारायणबगड़ में फटा बादल। भारी तबाही

 

रिपोर्ट- गिरीश चंदोला
थराली। पिंडर क्षेत्र के विकासखंड मुख्यालय नारायणबगड़ के पंती की पहाड़ियों पर सोमवार की तड़के करीब 06:30 बजे बादल फटने के कारण भारी नुकसान हुआ हैं। गनीमत रही कि, इस दुर्घटना में कोई भी जनहानि नही हुई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की तड़के करीब 06:30 बजे पंती के ऊपरी पहाड़ी पर बादल फटने से उसका मलुवा 33 केवी बिजली सब स्टेशन के पास बहने वाले गद्देरे में आ गया। जिस कारण ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंती में खड़े दर्जनों छोटे बड़े वाहन सड़क पर बहनें लगें।

यही नही मलुवा डीजीबीआर के मजदूरों के आवासीय अस्थाई कालोनी में भी घुस गया। जिससे इस में रह रहे कई बच्चे पानी के तेज बहाव में बहने लगे, जिन्हें स्थानीय लोगों एवं उनके परिजनों के द्वारा सुरक्षित बचा लिया गया।

प्रारंभिक सूचना के अनुसार इस आपदा से भारी नुकसान हुआ हैं। स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस प्रशासन बचाव एवं राहत कार्य में जुटा हुआ हैं। बीआरओ के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने का काम शुरू कर दिया गया हैं।