भंघेडी महावतपुर गाँव के राशन डीलर पर राशन हड़पने का आरोप, ग्रामीणों ने जमकर काटा हंगामा
रिपोर्ट- सलमान मलिक
रुड़की खाद्य आपूर्ति विभाग के कार्यालय पर भंगेड़ी महावतपुर के दर्जनों ग्रामीण पहुँचे और गाँव में दोनो राशन डीलरों की शिकायत विभागीय अधिकारियों से की, जिसके बाद अधिकारी वहाँ से खिसक लिए और ग्रामीणों ने खाद्य आपूर्ति अधिकारियों के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।
ग्रामीणों का कहना है कि, उनके गाँव में दिलशाद और सत्तार नाम के दो डीलर है और दोनों ही डीलर उनको प्रति माह राशन नही देते हैं। कुछ ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि, राशन डीलर कहते है उनके राशन कार्ड ऑनलाइन नही है। जिसके बाद उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग में अपने राशन कार्ड चेक कराए तो, वहां चढ़े हुए पाए गए।
जिसके बाद ग्रामीणों का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के खिलाफ भी जमकर हंगामा काटा और कहा कि, कही ना कही राशन डीलर खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत है।
जिसके चलते यह राशन डीलर बहार से ही गरीबों का हक बेच देते है और राशन कार्ड धारकों को राशन नही है कह कर टरका देते है। इस हंगामें के काफी देर तक भी खाद्य आपूर्ति अधिकारी अपने कार्यालय पर नही पहुँचे।