चयन आयोग की विश्वसनीयता पर आंच, सरकार कराए जांच
– बेरोजगार संघ कह रहा कि, ब्लैक लिस्टेड है कंपनी
– चयन आयोग कह रहा सब कुछ है ठीक
– बेरोजगारों की मंशा शीघ्र दूर करे सरकार
विकासनगर। बीते कुछ दिनों से बेरोजगार संघ अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की कार्यप्रणाली एवं उसके द्वारा ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया हेतु चयनित कंपनी को लेकर विवाद चल रहा है, जो कि अपने आप में बहुत कुछ बयान कर रहा है।
कहीं ऐसा तो नहीं कि, भर्ती करने वाली कंपनी एवं चयन आयोग की जुगलबंदी युवा बेरोजगारों को छलने का काम तो नहीं कर रही।
सोमवार को जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने हैरानी जताते हुए करते हुए कहा कि, एक तरफ बेरोजगार संघ कह रहा है कि, भर्ती करने वाली कंपनी ब्लैक लिस्टेड है तथा दूसरी ओर चयन आयोग के सचिव का कहना है कि, पूरी पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही है तथा कंपनी कहीं भी ब्लैक लिस्टेड नहीं है।
नेगी ने कहा कि, प्रदेश में बेरोजगारों के साथ इस तरह के विरोधाभास के चलते असमंजस की स्थिति बनी हुई है तथा बेरोजगारों में अपने भविष्य को लेकर चिंता बनी हुई है।
मोर्चा सरकार से मांग करता है कि, उक्त मामले में शीघ्र ही बेरोजगारों की शंका दूर कर उनके रोजगार संबंधी मार्ग प्रशस्त करने का काम करे।