सरकारी बजट को ठिकाने लगाने की कोशिश पर फिरा पानी

सरकारी बजट को ठिकाने लगाने की कोशिश पर फिरा पानी

रिपोर्ट- इंद्रजीत असवाल
सतपुली। यूँ तो कमीशन बाजी की वजह से सरकारी बजट को ठिकाने लगातार लगाया जा रहा है।

जो मामला हम आपको बता रहे हैं, उसमें हनुमान जी के अनुयायियों द्वारा सरकारी धन को ठिकाने लगाने से रोक दिया गया।

मामला सतपुली नगर पंचायत का है, जहाँ पर साढ़े तीन लाख रुपये की लागत से एक टीन शेड सेंटपॉल हॉस्पिटल के सामने बनाया जा रहा है, जिसमे पूरे शेड का निर्माण हो गया था, लेकिन शेड इतना मजबूत बनाया गया कि, हनुमान जी के अनुयायियों का वजन नही झेल पाया और 10 ही दिन में बीच से झुक गया।

अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, यहाँ टीन शेड के रूप में सरकारी बजट को ठिकाने लगाया जा रहा था, लेकिन कुदरत ने इस पर पहले ही सवाल खड़े कर दिये!

ठेकेदार को बोल दिया गया है कि, इसको और मजबूत किया जा रहा है, पहले हल्का था अब मजबूत एंगल लागये जा रहे हैं- सुशील बहुगुणा, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सतपुली।

अब देखिये यदि ये ठेकेदार को पेमेंट होने के बाद झुकता तो फिर कौन रिपेयर करवाता? क्या फिर से उसके लिए बजट दिया जाता?

ईओ नगर पंचायत के कथन के अनुसार ठेकेदार कल मजबूत बनाने के लिए बोल दिया गया है, तो क्या पहले कमजोर बनाने के लिए कहा था? यह एक बड़ा सवाल है।