आपदा मंत्री का गजब बयान। बोले एप्प से मैनेज करेंगे बादल, जानेंगे आपदा के हाल
उत्तराखण्ड के आपदा मंत्री धन सिंह रावत ने आपदा और बरसात को लेकर एक गजब बयान जारी किया है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर वह ट्रोल हो रहे है।
उन्होंने कहा कि, जहाँ ज्यादा बारिश की संभावना होगी, वहां से बादल को शिफ्ट कर बादल फटने की घटना को रोका जा सकेगा!
एप्प के जरिये पता चलेगा बारिश और आपदा के हाल!
जिस क्षेत्र में आपदा होगी, उस क्षेत्र में एप्प के माध्यम से आपदा का पता लगाकर पहले ही टीमें तैनात कर दी जाएंगी।
गौरतलब है कि, उत्तराखण्ड सरकार के आपदा मंत्री धन सिंह रावत का मानना है कि, प्राकृतिक आपदा बारिश और भूस्खलन जैसी स्थिति से निपटने के लिए एक एप्प बहुत सक्षम हो सकता है।
आईआईटी रुड़की और रिसर्च के लोगों के द्वारा एक एप्प बनाया जा रहा है, जिसमें बारिश अगर ज्यादा आती है तो उसको कम ज्यादा किया जा सकता है। बादलों को इधर-उधर किया जा सकेगा।