शिक्षा नगरी में सफाई व्यवस्था ठप। हर तरफ फैला कूड़ा

शिक्षा नगरी में सफाई व्यवस्था ठप। हर तरफ फैला कूड़ा

 

रिपोर्ट- सलमान मलिक
रुड़की। जहाँ एक ओर केंद्र सरकार स्वच्छ भारत के लाख दावे करते हुए इस योजना में करोड़ो रूपये खर्च करती हो वही उत्तराखंड में सफाई कर्मियों की हड़ताल से शिक्षा नगरी रुड़की कूड़े से अटी पड़ी है।

शहर की कोई गली या सड़क ऐसी नही जहाँ कूड़ा ना पड़ा हुआ हो और बरसात के चलते अब नगर वासियों को कूड़े से उठती बदबू से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

शहर में सफाई व्यवस्था ठप होने को लेकर नगर वासियों में भी काफी रोष है। उनका कहना है कि, बरसात के कारण कूड़े से उठती बदबू से उनका हाल बेहाल है। अब सरकार को जल्द ही कोई ऐसा कदम उठाना चाहिए जिससे सफाई कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो और आम जनता को राहत मिल सके।