खिदमते खल्क में बीता जीवन। पहले देश की लड़ी लड़ाई, अब गरीबों की सेवा में जुटे डॉ कर्नल
रिपोर्ट- सलमान मलिक
रुड़की। जिले के एक ऐसे डॉ जिन्होंने अपना पूरा जीवन खिदमते ख़ल्क़ में गुज़ार दिया, यानी पहले देश की सेवा की अब देश के गरीब आवाम की सेवा डॉ कर्नल अदनान मसूद कर रहे हैं।
डॉ कर्नल ने 21 वर्षों तक आर्मी में रहकर देश की सेवा की, जिस दौरान वह कई बार आतंकियों के शिकार हुए। वहीं सेना के जवानों का ईलाज करने के बाद अब रुड़की में कर्नल अस्पताल में लोगो की सेवा कर रहे है।
हर तरह की सुविधा से युक्त अस्पताल में कम रुपयों में मरीजों का ईलाज तो करते ही है। साथ ही अगर कोई गरीब लाचार मरीज हो तो उसकी गुपचुप मदद भी की जाती है। वही इस अनुभवी स्टाफ के साथ मिलकर और आधुनिक उपकरणों की मदद से आज यह कर्नल पिछले 2 वर्षों से लोगों को अपनी सेवा दे रहे है।