पिता की हवस का शिकार बनी मासूम
अल्मोड़ा। देवभूमी को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। जहां अल्मोड़ा में एक पिता ने हैवानियत की हदें पार करते हुए अपनी ही सात साल की मासूम को हवस का शिकार बना लिया। कलयुगी पिता की करतूत से पर्दा बच्ची की मां ने उठाया है। बच्ची के मेडिकल और मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि, बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि, आरोपी पिता ने पहले अपनी पत्नी से मारपीट की। जब महिला ने जंगल में भागकर अपनी जान बचाई तो हैवान पिता ने अपनी सात साल की मासूम के साथ दरिंदगी की हदे पार कर दी। जब महिला घर लौटी तो बच्ची की हालत देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। डरी-सहमी मासूम को लेकर महिला ने आरोपी पति के खिलाफ बेटी से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया।
महिला के अनुसार घर में मौजूद आरोपी की मां ने अपनी पोती को बचाने की कोशिश की थी। लेकिन वह नहीं बचा सकी। हैवान बाप ने किसी की एक न सुनी। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। जिसे शुक्रवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि, बच्ची का मेडिकल अल्मोड़ा में कराया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।