उत्तराखंड में 29 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू
– अब पांच दिनों तक खुकेंगी दुकानें
उत्तराखंड में कई चीजों में ढील के साथ 29 जून तक के लिए कोविड कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है। मौजूदा कर्फ्यू 22 जून तक के लिए लगाया गया था। इसे 1 सप्ताह के लिए बढ़ाया गया है।
शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस बार हफ्ते में सोमवार से शुक्रवार तक 5 दिनों के लिए बाजार खुले रहेंगे, जबकि सप्ताह के अंतिम 2 दिन शनिवार और रविवार को दुकानें बंद रखी जाएंगी।
इसके अलावा होटल और रेस्टोरेंट व्यवसायियों को भी राहत दी गई है। उन्हें 50 % क्षमता के साथ संचालन की छूट दी गई है। हालांकि रेस्टोरेंट व होटलों को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रखा जाएगा।